चंडीगढ़।। न्यूयार्क की एक संस्थ्ाा इंडिया फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी की 26सितंबर के न्यूयार्क दौरे के दौरान अमेरिका में नस्लीय हिंसा का मसला उठाने की मांग की है।फांउडेशन के प्रधान विक्रमजीत सिंह ने कहा कि वो अमेरिका में नस्लीय हिंसा की निंदा करे।
बीते दिनों अमेरिका में भारतीय मूल के एक निवासी मक्कड़ पर शिकागो पर नस्लीय हमला हुआ था।इंडिया फांउडेशन ने इस हमले कीकड़ी निंदा की है। विक्रमजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नस्लीय हिंसा पर अपनी बात कहे जाने का असर पड़ेगा।इससे अप्रवासी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित होने में मदद मिलेगी।
इंडिया फाउंडेशन ने इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के जनरल सतबीर सिंह को न्यूयार्क व सानफ्रांसिस्कों में आने का न्यौता दिया है ताकि वो पूर्व महिला प पुरुष फौजियों को सम्मानित करे और इंडियन एक्स सर्विस मूवमेंट-यूएसए चैप्टर की शुरूआत करे।
विक्रमजीत सिंह ने कहा कि सानफ्रैंसिस्कों में1965 व 1971 में पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाइयों में शामिल हुए 350 पूर्व फौजी रहते है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी केन्यूयार्क दौरे के दौरान अप्रवासी भारतीयों सेजुड़े मुददों व समस्याओं को उठाने का एलान किया है।सिंह ने कहा कि मोदी के न्यूयार्क आने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
(1)