शिमला। हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों मे बड़े स्तर पर देश के दूसरे हिस्सो से भू माफिया बेनामी संपतिया बनाने मे लगा हुआ है अगर इसे वक़्त रहते नही रोका गया या इसकी छानबीन नही की गयी तो ये प्रदेश के स्थानीय लोगो और खास कर यहाँ के सीधे सादे ग़रीब लोगो की छोटी छोटी जोतों को भी निगल जाएँगे और इसका ख़ामियाजा जाने अंजाने प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगाए आज ये बात शिमला मे लोकसभा मे सी पी आई ;एमद्ध के उप नेता, सांसद और सी पी आई ;एम के पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड मोहम्मद सलीम ने यहां मीडिया से बातचीत में कही।
कामरेड सलीम ने कहा कि देश मे काला धन मालिक इस पैसे को सफेद करने के उद्देशय से पैसे को भू माफिया के द्वारा रियल एस्टेट मे लगा रहा है जिसकी बड़े स्तर पर सी बी आई जांच करवा इससे तुरंत रोका जाना चाहिए क्योकि आने वाले दिनो मे ये देश के दूसरे हिस्सो से हिमाचल मे भी बड़े स्तर पर अपना मक्कड़जाल फैला रहा है और ये सब स्थानीय भू माफियाओ की मदद के बिना संभव नही हो सकता
उन्होने कहा कि आल्कॅमिस्ट कंपनी समूह के बारे केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेतली के संज्ञान मे वो ये मामला ला चुके है और जेतली ने डी ओ के द्वारा उन्हे बताया है कि वो इस मामले को प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और आर्थिक मामलो संबंधी विभाग को भेज चुके है और इसी तरह हिमाचल सरकार को भी उनके हिस्से के बारे कार्यवाही करने केलिए वे इस मुद्दे को भेज चुके है
उन्होने कहा कि वे अलग से भी हिमाचल सरकार से इस मुद्दे पर बात कर चुके है जिसमे शिमला के कुफरी से चौपाल के मध्य बेनामी संपाति का मुद्दा उठाया गया हैए इसी सन्दर्भ को आगे बढ़ते हुए उन्होने शिमला के तारा देवी और अन्य कुछ स्थानो पर सक्रिय भू माफिया के बारे भी बतायाए
सलीम ने बताया कि इस पर एक बात जो देखने योग्य है वो ये है कि ये गिरोह बगैर स्थानीय राजनैतिक लोगो और अफ़सरशाही की मिलीभगत के कार्य नही कर सकता तो साफ है कि इस मुद्दे पर जाँच करते हुए इस पक्ष को भी देखा जाना चाहिए
यहां पढ़े माकपा सांसद मोहम्मद सलीम की ओर से हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह को प.बंगाल के शख्स की ओर से प्रदेश में बतौर भू माफिया बिछाए जा रहे जाल का खुलासा करते हुए-:
(0)