शिमला।नोटबंदी पर संसद में बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तलबी को लेकर कांग्रेस पार्टी हंगामा मचाए हुए हैं लेकिन कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ हिमाचल की वादियोंं में सैर करने निकली हुईं हैं।
राजधानी शिमला से करीब 15किलोमीटर की दूरी पर छराबड़ा में राष्ट्रपति के ग्रीष्मकालीन छुटियों के लिए बने आवास के समीप प्रियंका गांधी का बंगला बन रहा है। समझा जा रहा है कि सोनिया गांधी बेटी प्रियंका के साथ इसी सिलसिले में यहां पहुंची है। सोनिया व प्रियंका गांधी यहां पहुंची हैं। ये इन दोनों का ये निजी दौरा हैं।
खुफिया एजेंसियों के पास सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी के दौरे का चार दिनों 24 से 27नवंबर तक का कार्यक्रम आया है। स्टेट खुफिया एजेंसी के मुताबिक दोनों आज शिमला पहुंच गई हैं व पार्टी के किसी भी नेता से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं हैं।
सरकारी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक दोनों मां-बेटी चंडीगढ तक फ्लाइट से आईं व वहां से सड़क मार्ग होते छराबड़ा के समीप ओबराय ग्रुप के पंचसितारा होटल वाइल्ड फ्लावर होटल पहुंची।
गौरतलब हो कि संसद में नोटबंदी को लेकर कांग्रेेस पार्टी समेत विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा हुआ हैं। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा के दौरान संसद में मौजूद रहने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की मुखिया हालांकि वो विपक्ष की नेता नही हैं ,फिर भी वो संसद से गैरहाजिर हैं व अपने निजी कार्यों में व्यस्त हैं।सोनिया गांधी कांग्रेस की सर्वेसर्वा हैं और कांग्रेस खुद कह रही हैं कि नोटबंदी से आम आदमी वगरीब लोगों को बहुत मुश्किल हो रही हैं लेकिन पार्टी की प्रमुख उस चर्चा से गायब है जो गरीबों की आड़ में संसद में चल रही हैं।
बहरहाल ये हमारे राजनीतिक तंत्र की संजीदगी को जरूर जाहिर करता हैं। संसद में हाजिर रहने का समय न तो प्रधानमंत्री मोदी के पास है और जबकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस की सुपरपावर सोनिया गांधी पहाड़ों की सैर पर निकली हुईं हैं। इस बीच आम आदमी बैंकों व एटीएम पर कतारों में लगा हैं।
(0)