शिमला। जिला कुल्लू के बंजार थाने के तहत बीती देर शाम को सैलानियों से भरे एक टैंपू ट्रैवल्र के हादसा ग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सात सैलानियों की मौत हो गई है जबकि सात जख्मी हुए हैं।
हादसा बीती शाम को करीब नौ बजे के करीब उस समय हुआ जब सैलानियों से भरा यह टैंपू ट्रैवल्र नबंर यूपी 14 एचटी- 8272जलौडी दर्रे के समीप सडक से नीचे पहाडी की ओर लुढक गया।
हादसे के बाद पांच सैैलानियों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि बाकी 12 सैलानियों व चालक को राहत व बचाव कार्य चलाते हुए अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से आठ घायलों को गंभीीरावस्थामें सामुदायिक अस्पताल बंजार को रेफर किया गया। बाद में इन दस घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में लाया गया ।
बाद में डेढ बजे के करीब दो और सैलानियोंं ईलाज के दौरान दम तोड दिया और दस सैलानियों का ईलाज चल रहा था।
पुलिस की ओर से हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।
(10)