सिराज । विपक्षी पार्टी की नजरों में हेलीकाप्टर में उडने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चुनावी हलके सिराज में 70 करोड रुपए से बनाई गई थलोट- लंबाथाच सडक बदहाल है । रही सही कसर बरसात ने पूरी कर दी है।
नीचे देखें वीडियों-:
सिराज से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे वामपंथी पार्टी माकपा के प्रत्याशी महेंद्र सिंह राणा ने सिराज में सड़कों की बदहाली पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अरबों रुपए लगाकर भी सड़कों की हालत जस की तस है। उन्होंबने भंडाफोड किया कि सिराज सराज में अरबों रूपय खर्च करके सड़कें बनाई गई परंतु आज उन सड़कों पर गाड़ियां तो दूर घोड़े और खच्चर का चलना भी मुश्किल है । यह सड़क थालोट-लंबाथाच जिसमें लगभग 70 करोड रुपए खर्च किया गया है।
बड़ी-बड़ी मशीनों के नाम पर सराज के लोगों को मूर्ख बनाया गया। सड़क बनाने वाले ठेकेदारों ने सड़क की ही मिट्टी को खोदकर सड़क में बिछा दिया और पूरी सड़क को दलदल बना दिया ।जिसकी वजह से सड़क में गाड़ियों का चलना दुश्वार हो गया।
नौ सौ रुपए की सेब की पेटी
राणा ने कहा कि पूरे सिराज में सेब का सीजन पूरे चरम पर है परंतु गाड़ियों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। एक तरफ सेब के दाम लगातार गिर रहे हैं दूसरी तरफ गाड़ियां सड़कों पर ना चल पाने के कारण लोगों को भारी परेशानी के चलते पीठ में ढोकर सेब को पक्की सड़कों तक लाना पड़ रहा है ।जिसकी वजह से सेब की पेटियों में लागत लगभग 900 रूपय पहुंच रही है और नौ सौ रुपए की ही बाजार में सेब के दाम है। जिसकी वजह से किसानों को कमाई तो दूर उल्टा अपनी जेब से पैसा देना पड़ रहा है।
इस बावत राणा ने कहा कि भारत की जनवादी नौजवान सभा सिराज कमेटी सरकार और प्रशासन मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र इन सड़कों को दुरुस्त किया जाए अन्यथा नौजवान सभा आने वाले समय में सिराज के अंदर सड़कों की बेहतरी करने के लिए आंदोलन करेगी और साथ ही इन चुनावों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर अभियान करेगी।
माकपा प्रत्यारशी महेंद्र सिंह राणा भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी के जिलाध्यक्ष भी है।
(17)