शिमला। मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से बाहर करने व उन्हें मिलने वाले तमाम लाभों को रोक देने के विरोध में जयराम ठाकुर के हलके सिराज में आज विरोध प्रदर्शन किया गया। सिराज से वामपंथी माकपा प्रत्याशी व नौजवान सभा जिला अध्यक्ष मंडी महेंद्र राणा और सीटू के राज्य कमेटी के सदस्य इंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि अगर जयराम सरकार ने मनरेगा मजदूरों के श्रमिक कल्याण बोर्ड में बहाल नहीं करती है तो मनरेगा मजदूर जिस तरह से प्रदेश सरकार ने मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से बाहर किया है उसी तरह से मनरेगा मजदूर जयराम सरकार को प्रदेश की सत्ता से बाहर कर देगी।
उन्होंने कहा कि मनरेगा श्रमिक संगठन सरकार से मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र मनरेगा संबंधित मजदूरों की मांगों को पूरा किया जाए।सीटू से संबधित मनरेगा श्रमिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाली चौकी में सरकार के खिलाफ रैली भी निकाली और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
इन दोनों वाम नेताओं ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के बड़े-बड़े बोर्ड लगा रही है वहीं दूसरी तरफ लोगों को विभिन्न योजनाओं से बाहर किया जा रहा है। लोगों को मिलने वाले फायदों को रोका जा रहा है ।
इन दानों ने इल्जाम लगाया कि जयराम सरकार ने मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से बाहर किया है और साथ ही मनरेगा मजदूरों को मिलने वाले तमाम फायदे रोक दिए हैं।
राणा ने कहा कि मनरेगा मजदूर संगठन इस प्रदर्शन से सरकार को आगाह करना चाह रही है कि मनरेगा मजदूरों को 350रुपए दिहाडी दी जाए, मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से मिलने वाली तमाम सुविधाएं दी जाए और मनरेगा मजदूरों के बच्चों को छात्रवृत्ति,शादी, चिकित्सा ,प्रसूति पेंशन व मृत्यु में मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र अति शीघ्र दी जाए।
(15)