शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जम्मू कश्मीर से लगते क्षे़त्र में हिमाचल की 16 हजार बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है ! यही नहीं यहां पर उसने सडकें व पुलिस चैकियां तक बना डाली हैं।
यह जानकारी प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने डलहौजी से भाजपा विधायक डीएस ठाकुर की ओर से प्रश्नकाल में पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी।
ठाकुर ने प्रश्न किया था कि चंबा के सलूणी के लंगेरा के सीमांत क्षेत्र पधरी जो कि प्रदेश का हिस्सा है पर वह अब जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के कब्जे में हैं।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस मसले को जम्मू कश्मीर प्रशासन से उठाया गया हैलेकिन उनकी ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है!
ऐसे मेें अब इस मामले को राज्य सरकार केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी। उन्होंने कहा कि यह मसला पूर्व की सरकार में भी सामने आया था!
(47)