शिमला।राजधानी के उपनगर विकासनगर में शराब के नशे में धुत एक बेटे ने अपने पिता के सिर पर बोतल मार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसने अपनी दादी पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफतार कर लिया हैं।
पुलिस के मुताबिक विकासनगर में शराब के नशे में धुत नवप्रीत की अपने पिता से कहा सुनी हो गई है। इससे गुस्साए 23 साल के नवप्रीत ने अपने पिता के सिर पर बोतल मार दी और उसके पिता विकास की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद अब उसकी दादी वहां पहुंची तो पोते ने दादी परभी हमला कर दिया।
बाद में दादी थाने पहुंची और पुलिस ने नवप्रीत को गिरफतार कर लिया । उस पर पुलिस ने धारा 302 और 323 के तहत मामला दर्ज किया हैं।
(14)