शिमला। निजी स्कूल के चैयरमैन से उगाही करने के इल्जाम में पकड़े गए धर्मशाला के दोनों पत्रकारों को धर्मशाला की अदालत ने शुक्रवार को विजीलेंस के रिमांड पर भेज दिया हैं। विजीलेंस ने इन्हें आज सीजेएम धर्मशाला की अदालत में पेश किया और रिमांड मांगा। सीजेएम की अदालत ने इन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया हैं।
इन दोनों को बीते रोज जाल बिछाकर विजीलेंस धर्मशाला की टीम ने 25-25 हजार रुपए की नगदी और 25-25 हजार के चेक समेत रंगे हाथ पकड़ा था।
इन पर इल्जाम था कि इन्होंने स्कूल को लेकर भ्रामक खबर चलाने की धमकी दी व खबर न चलाने की एवज में 50-50 हजार की मांग की।
स्कूल के चैयरमैन ने इसकी शिकायत विजीलेंस से कर दी व विजीलेंस ने दोनों को दबोच लिया।
(32)