चण्डीगढ़ , 7 जुलाई : आप नेता सुखपाल सिंह खैरा ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से आग्रह किया कि सभी सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट कराना अनिवार्य करने के आदेश की समीक्षा करें।
उन्होंने कहा कि इस पहल से कथित पुलिस – नशा तस्कर गिरोह की मिलीभगत के मुद्दे से ध्यान भटक जाएगा।
सिंह को आज लिखे पत्र में पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि ‘‘ डोप टेस्ट आदेश ’’ से मुद्दे को लेकर भ्रम हो गया है और वास्तविक बहस दिशाहीन हो गई है।
उन्होंने कहा , ‘‘ मैं आपसे (सीएम) आग्रह करता हूं कि विवादास्पद डोप जांच के आदेश की समीक्षा करें जिसने राजनीतिक चर्चा को पुलिस – ड्रग माफिया मिलीभगत के ज्वलंत मुद्दे से भटका दिया है। ’’
साभार एजेन्सी
(13)