शिमला।लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की ओर से जारी की गई 195 प्रत्याशियों की पहली सूची में पश्श्चिमी बंगाल के आसनसोल संसदीद हलके से चुनाव मैदान में उतारे गए भोजपुरी गायक पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया हैं। बीती रात को इस भोजपुरी स्टार ने टिकट मिलने के बाद भाजपा आलाकमान का टिकट देने के लिए आभार व्यक्त किया था।
लेकिन आज पवन सिंह ने टिवटर पर कहा कि वह टिकट देने के लिए भाजपा आलाकमान का आभार व्यक्त करते है लेकिन वह किसी कारणवश यहां से चुनाव नहीं लड़ सकते।
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी बंगाल में उनके नाम की घोषणा होने के बाद खलबली मच गई व उनका जमकर विरोध होने लगा । इसके बाद उन्होंने यहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया।
याद रहे भोजपुर गायक स्टार पवन सिंह को लेकर एक अरसे से चुनाव मैदान में उतारे जाने की अटकलें थी व भाजपा की पहली सूची में उनका नाम शामिल भी था ।
उनका मुकाबला बालीवुड के मशहूर सिने अभिनेता व ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिंह से होना था। उनके इंकार करने से भाजपा में खलबली मच गई हैं।
पवन सिंह का जनम बिहार के आरा के जोकहरी में हुआ था । उन्हें 2014 में बिहार में भाजपा में शामिल किया गया था।
(33)