शिमला।हिमाचल सेब उत्पादक संघ ने लोकसभा चुनावों से पहले सेब पर आयात शुल्क का मसला एक बार फिर से उठा दिया हैं। आज संघ की हुई बैठक में केंद्र सरकार से सेब पर आयात शुल्क सौ फीसदी तक बढ़ाने और सेब के फ्री ट्रेड को पूरी तरह से बंद करने की मांग की हैं।
हिमाचल सेब उत्पादक संघ की राज्य कमेटी की बैठक आज शिमला में राज्य अध्यक्ष सोहन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।
सेब उम्पादक संघ के राज्य अध्यक्ष सोहन ठाकुर और महासचिव पूर्ण ठाकुर ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि मंडी मध्यस्थत योजना के तहत सेब की खरीद का भुगतान बागवानों को शीघ्र करे।
उन्होंने बागवानों व किसानों को पिछले पांच सालों से पावर स्प्रेयर, एंटी हेल्नेट, ग्रास कटर,पावर टिल्लर व अन्य उपकरणों पर देय सबसिडी का भुगतान तुरंत करे
इसके अलावा प्रदेश के तमाम किसानों व बागवानों के कर्ज माफ करने की मांग की है। इन दोनों बागवान नेताओं ने खाद,फंफूद नाशक व कीटनाशक दवाओं को किसानों व बागवानों को सस्ते कीमतों पर मुहैया करानी की मांग है।
संघ की इस बैठक में एप्पल फॉरमर फैडरेशन ऑफ इण्डिया (AFFI) के संयोजक राकेश सिंघा, सेब उत्पादक संघ राज्य सचिव पूर्ण ठाकुर, उपाध्यक्ष नारायण चौहान, गोविंद भंडारी, प्रेम चौहान, बाबू राम,रविन्द्र ,ओंकार शाद, हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर मौजूद रहे।
(43)