शिमला। जिला चंबा के चुराह हलके की चांजू व देहरा पंचायतों के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर चलो HPPCLआफिस का एलान किया है।
जन संघर्ष समिति देहरा के अध्यक्ष सुदेश राजपूत और सचिव लेखराज ने अपनी मांगों को लेकरHPPCL के डीजीएम को ज्ञापन दिया हैं। इसके अलावा बाकी जिला के बाकी अधिकारियों को भी अपना मांग पत्र दिया हैं। राजपूत और लेखराज का कहना है कि जब चांजू पन बिजली परियोजना का काम शूरू हुआ तो उस समय देहरा व चांजू की पंचायतों ने परियोजना लगाने के लिए सशर्त एनओसी दिया था।उस समय परियोजना अधिकारियों के सामने 20 -25 मांगे रखी गई थी व उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा भी दिया गया था।
राजपूत ने कहा कि इन मांगों में सबसे महत्वपूर्ण मांग बग्घीगढ़ से चांजू काली माता मंदिर तक करीब 16 किलोमीटर की सड़को को चौड़ा करने व इसका सही रखरखाव की मांग थी।
अब इस परियोजना का काम दो निजी कंपनियों के हवाले कर दिया गया है और इस सड़क पर परियोजना के वाहन आ जा रहे हैं। इस सड़क के हाल बेहाल है। यही नहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के चालक भी सड़क के खराब हालात का हवाला देकर यहां बसें लाने के लिए बड़ी मुश्किल से राजी हो रहे हैं।
राजपूत ने कहा कि चांजू व देहरा चुराह हलके के आखिरी गांव हैं। बग्घीगढ़ तक 35 गांवों की करीब पांच हजार आबादी के लिए यही एक सड़क हैं। यही सड़क है जो देहरा व चांजू को बग्घीगढ़ जो बग्घीगढ़ से चंबा के लिए जाने वाली सड़क से जोड़ती हैं।
उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति में पंचायत के हर वार्ड से चार से पांच लोग जोड़े गए हैं।देहरा पंचायत के उप प्रधान गुरुदेव भी संघर्ष समिति में हैं ।राजपूत ने कहा कि इस सड़क के अलावा भी गांव वालों की दर्जनों मांगे है जिनको लेकर संघर्ष छेड़ा जाएगा।
(62)