शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के खाते में यानी पार्टी फंड में डोनेशन दिया हैं। प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी खुद टिवटर पर दी है । साथ ही उन्होंने डोनेशन वाली पर्ची भी साझा की है और कहा कि वह ये रकम विकसित भारत के लिए दान कर किया हैं।
मोदी ने कहा कि वह बीजेपी इंडिया को दान करके खुशी महसूस कर रहा हूं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह भी राष्ट्र निर्माण के लिए नमोएप के जरिए इस दान अभियान का हिस्सा बने।
इतनी रकम की डोनेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी फंड में जो रकम डोनेट की है उसकी पर्चा में ये रकम दो हजार रुपए लिखी गई है।
यानी प्रधानमंत्री ने पार्टी फंड में कुल दो हजार रुपए डोनेट किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पार्टी फंड ये रकम डोनेट करने को लेकर लोगों की ओर से कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब प्रधानमंत्री ने दो हजार डोनेट किए तो बाकी मंत्री नेता कितनी रकम भारत निर्माण के लिए डोनेट करेंगे। ऐसे में जाहिर राष्ट्र निर्माण तो बड़ा ही होगा।
(119)