शिमला।जिला मंडी विजीलेंस ने पधर थाने के एसएचओ और एएसआइ को पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ दबोच लिया हैं। पधर थाने का एसएचओ सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार और एएसआइ अश्वनी कुमार एक व्यक्ति से केस सुलटाने की एवज में रिश्वत मांग रहे थे।
पधर तहसील के गांव गवाली के वीरेंद्र कुमार के खिलाफ पधर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज था।
एसएचओ पधर अशोक कुमार और एएसआइ अश्वनी कुमार ने इस मामले को सुलटाने के लिए वीरेंद्र कुमार से रिश्वत की मांग कर की। वीरेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत विजीलेंस मंडी से कर दी । विजीलेंस ने जाल बिछाया और एसएचओ अशोक कुमार को 15 हजार रुपए की रिश्वत की रकम लेते हुए दबोच लिया।
एसपी विजीलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा ने कहा कि इस एसएचओ को उसके आवास से दबोचा गया । इन दोनों को अब विशेष जज की अदालत में पेश कर इनका रिमांड लिया जाएगा।
वर्मा ने कहा कि इन दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
(112)