शिमला। पहाड़ों की रानी शिमला से अभिनय की दुनिया में कूदे एक्टर गिरीश हरनोट ‘आर्यन’ धारावाहिक ‘बड़े घर की छोटी ठकुराइन’ में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगे।ये धारावाहिक शिमारू उमंग चैनल पर शुरू हो गया है जिसमें आर्यन हरनोट प्रभावशाली राजपूत परिवार के बड़े बेटे राजवीर रसावत का किरदार निभा रहे हैं।
ये धारावाहिक रोजाना रात्रि 9 बजे प्राइम टाइम में आयेगा। इस धारावाहिक के निर्माता और लेखक रघुवीर शेखावत हैं जिन्होंने ‘दीया और बाती तथा बालिका वधु जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिक लिखे हैं और कई सीरियल निर्मित किए हैं।
आर्यन हरनोट इससे पूर्व कई बड़े और लोकप्रिय धारावाहिक में अभिनय कर चुके हैं जिनमें दीया और बाती ‘तुम देना साथ मेरा’फुलबा,’कामना’परवरिश, मुख्य हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने अंतर राष्ट्रीय स्तर पर निर्मित वेब सीरीज ‘ख्वाबों के दरमियां’ में भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था जिसका फिल्मांकन दुबई में किया गया था और यह वेबसीरीज कई देशों में प्रसारित हुई थी। इसे इंटरनेशनल वेबसीरीज का अवॉर्ड भी मिला था। जी फाइव की एक लोकप्रिय वेबसीरीज पौरुषपुर में भी अभिनय कर चुके हैं।
‘बड़े घर की छोटी ठकुराइन’ सीरियल की कहानी राजस्थान की शानदार पृष्ठभूमि पर आधारित है जो एक भव्य हवेली में परिवार, परंपरा और सत्ता के संघर्ष के इर्द गिर्द घूमती है। इस कहानी में परिवार की नोंकझोंक, प्यार, चालाकियां, दबंगता, एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ और रिश्तों की ईमानदारी तथा खटास सभी कुछ मौजूद हैं। साथ कहानी में भरपूर सस्पेंस भरा पड़ा है। इस सीरियल की शूटिंग जयपुर और मुंबई में हो रही है।
आर्यन हरनोट ने दो लघु फिल्मों ‘राम भरोसे’ और ‘कील’ फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया है जिन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। ‘कील’ प्रख्यात लेखक एस आर हरनोट की ओर से लिखी बेहद चर्चित कहानी ‘कीलें’ पर आधारित लघु फिल्म है।
मूल रूप से गिरीश हरनोट जिला शिमला के चनावग गांव से है और वो बचपन से ही अदाकारी की दुनिया में जाने का सपना पाले हुए थे।
उनके पिता एस आर हरनोट हिमाचल के एक प्रतिष्ठित लेखक है।
(48)