शिमला।प्रदेश हाईकोर्ट की ओर मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति अवैध ठहराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो पाई। सुबह जब ये मामला सुनवाई के लिए आया तो पास ओवर मांग लिया गया। उसके बाद ये मामला सुनवाई के लिए नहीं लगा ही नहीं।
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक अब इस मामले की सुनवाई 21 जनवरी यानी कल होने की संभावना है।
याद रहे प्रदेश हाईकोर्ट ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार की ओर से नियुक्त किए गए छह मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को असंवैधानिक ठहरा दिया था।
इस फैसले के खिलाफ सुक्खू सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है लेकिन इन नियुक्तियों को सुप्रीम कोर्ट ने बहाल नहीं किया। बीजेपी की ओर से इस मामले में इन विधायकों की विधायकी को समाप्त करने की दलीलें दी गई थी।
अब इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। अब कल तक का इंतजार रहेगा
(85)