शिमला। कांगड़ा सहकारी बैंक यानी केसीसी बैंक से 20 करोड़ के कर्ज मामले में विजीलेंस की ओर से 8 जनवरी को दर्ज एफआइआर को लेकर विजीलेंस ने इस मामले में आरोपी बनाए युद्ध चंद बैंस को कल पांचवें दिन भी पूछताछ के लिए बुलाया है। परसों यानी 24 जनवरी को इस मामले में विजीलेंस को स्टेटस रपट प्रदेश हाईकोर्ट में दाखिल करनी है।
इस स्टेटस रपट में विजीलेंस हाईकोर्ट में क्या राज खोलती है ये देखना दिलचस्प होगा। बैंस पहले ही दावा कर चुके है कि इस मामले में पहले भी दो बार विजीलेंस जांच हो चुकी है और उनको क्लीन चिट हो चुकी है।
याद रहे इस मामले में बैंस को प्रदेश हाईकोर्ट से 24 जनवरी तक अंतरिम जमानत मिली हुई हैं। समझा जा रहा है कि 24 जनवरी को विजीलेंस की ओर से बैंस की अंतरिम जमानत को चुनौती दी जाएगी। लेकिन इतनी लंबी पूछताछ हो चुकी है तो अदालत विजीलेंस की मंशा को शायद ही पूरा करे।
बहरहाल, विजीलेंस ने आज भी बैंस से करीब छह घंटों तक पूछताछ की व अब कल यानी वीरवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
पूछताछ का ये सिलसिला 18 जनवरी शनिवार से जारी है। पूछताछ के पहले दिन शनिवार को बैंस से सुबह 11 बजे से शाम साढ़े छह-सात बजे तक पूछताछ होती रही। दूसरे दिन रविवार की छुटी थी।
उसके बाद सोमवार, मंगलवार और आज बुधवार को यानी 20, 21 और 22 जनवरी को बैंस से लगातार लंबी पूछताछ की जाती रही है। पूछताछ में क्या सामने आया है ये अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है।
समझा जा रहा है कि विजीलेंस ने बैंस की तमाम बैंक खातों का लेखाजोखा, जीएसटी का हिसाब किताब ,पैन कार्ड समेत ये कर्ज की रकम कहां-कहां खर्च की,इसका ब्योरा हासिल कर लिया है।इसके अलावा इस प्रोजेक्ट में बाकी कहां से रकम खर्च की गई है इसका विवरण भी हासिल किया है।बाकी पहलुओं पर भी जानकारी जुटाई जा रही है।
याद रहे कि बैंस ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत उनकी करीबी टोली पर तमाम तरह के संगीन इल्जाम लगा रखे है। शिकायतें इडी से भी कर रखी है।
(102)