शिमला। अदाणी घराने की ओर से 14 दिसंबर 2022 को जिला सोलन के दाडला और जिला बिलासपुर के बरमाणा में दो सीमेंट कारखानों को अचानक बंद कर देने के बाद ट्रक आपरेटरों ने अब 20 फरवरी को दाडलाघाट में महापंचायत करने का फैसला लिया हैं। उधर, बरमाणा में आपरेटरों को कल के लिए बुलाया गया है व कल ही तय किया जाएगा कि आगामी रणनीति क्या होगी। हालांकि आपरेटर दो दिन बाद का भी इंतजार कर रहे हैं।
बीते रोज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और ट्रक आपरेटरों के बीच हुई वार्ता फेल हो गई। सुक्खू सरकार ने आपरेटरों की ओर से प्रस्तावित माल भाडे पर अदाणी समूह के साथ वार्ता करने के लिए आपरेटरों से दो दिन का समय मांगा हैं। यानी कल दो दिन पूरे हो जाएंगे।
इसके बाद सरकार क्या करेगी इस बावत कुछ पता नहीं हैं। लेकिन ट्रक आपरेटरों ने अपनी रणनीति बदल दी हैं। दाडला में विभिन्न ट्रक आपरेटर यूनियन के हुए जनरल हाउस में फैसला लिया गया अब 20 तारीख को महापंचायत की जाएगी व इसमें गांव –गांव से लोगों को जुटाया जाएगा।
दाडला ट्रक फेडरेशन के अध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि गांव- गांव तक टीमें भेजी जाएगी व इस बावत टीमें गठित भी कर दी गई हैं। अदाणी की ओर से मौजूदा मालभाडे की दरें मानने से इंकार कर दिया है व सरकार की ओर से भी लगभग –लगभग हाथ खडे ही हो गए हैं।
उधर ,अब ट्रक आपरेटरों ने अपनी रणनी बदल दी हैं। अब रोजाना दी जाने वाली गिरफतारियां, मशाल जलूस निकालने और धरना प्रदर्शन करने को बंद कर दिया गया हैं। आपरेटरों का मानना है कि सरकार तो उनके साथ ही है ऐसे में धरना प्रदर्शन किसके खिलाफ करेंगे। अदाणी मान ही नहीं रहा हैं। ऐसे में अगली रणनीति जनता से मिलकर बनाई जाएंगी। अगर तब सरकार मामले को सुलझाले में कामयाब हो गई तो यह बडी बात होगी।
उधर, बिलासपुर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि बीते रोज मुख्यमंत्री ने दो दिन का समय मांगा था । आपरेटर दो दिन का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपरेटरों को कल के लिए बुलाया गया हैं व कल होने वाली बैठक में आगामी रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।बरमाणा में आपरेटरों की आज भी आपस में बैठक हुई व मुख्यमंत्री के साथ बीते रोज हुई बातचीत पर चर्चा की गई।
(150)