नई दिल्ली। 2जीकांड में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन को 2005 में ततकालीन टेलीकॉम मंत्री दयानिधि मारन की ओर से लिखी चिटठी लीक हो गई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर ततकालीन ट्राई के चेयरमैन प्रदीप बजाज ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने उन्हें परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इन दिनों 2जीकांड को लेकर सवालों के घेरे में है। बीती रात को ही उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुप्त मंत्रणा के लिए बुलाया था।मारन ने इस चिटठी में प्रदीप बजाज की शिकायत कर रखी है।
मारन ने 2005 में इस मनमोहन सिंह को लिखी चिटठी में क्या लिखा था ये जानने के लिए यहां पर पूरी चिटठी।
(0)