शिमला ।हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल और टांडा अस्पताल समेत प्रदेश भर के सारे अस्पतालों में जनवरी 2016 से दिसबंर 2016 तक डाक्टर 5346 मरीजों का इलाज करने में नाकाम रहे व इन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करना पड़ा।
ये खुलासा स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान किया। भाजपा विधायक महेश्वर सिंह की ओर से पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
आईजीएमसी से650 मरीज रेफर किए गए जबकि टांडा अस्पताल से 1134मरीज रेफर हुए। जिलों में उना और सोलन के अस्पताल मरीजों को पीजीआई रेफर करने में टॉप पर हैं।सोलन से 1385 व उना से 1270 मरीज रेफर किए गए। बिलासपुर से 201, कुल्लू से 227 चंबा से केवल एक ही मरीज रेफर हुआ। हमीरपुर से 250और कांगड़ा से 104 ,मंडी से 194 और सिरमौर से 19 मरीज2016 में पीजीआई रेफर किए गए।
कौल सिंह ने कहा कि पीजीआई में प्रदेश से पांच अफसर डेपुटेशन में हैं ऐसे में किसी अफसर को अलग से तैनात नहीं किा गया हैं। अगर जरूरत होगी तो देखेंगे। उन्होंने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर के पद सीनियर आईएएस अफसर अमिताभ अवस्थी तैनात हैं व ये अफसर प्रदेश के मरीजों की मदद करते हैं।
(0)