रामशहर/शिमला। कांग्रेस व भाजपा की नीतियों व भ्रष्टाचार को देखते हुए नालागढ़ व अर्की विधानसभा क्षेत्र के कम से कम आधा दर्जन के करीब युवा क्लब व दूसरे संगठन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। इन संगठनों के युवाओं ने एलान किया है कि वो प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए जम कर काम करेंगे।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले इन युवा क्लबों में युवा क्लब,पांज्जल,युवा क्लब जयनगर,युवा क्लब धरमाणा व स्टेट म्यूजिक एसोसिएशन के सदस्य है। इनमें रमेश ठाकुर स्टेट म्यूजिक एसोसिएशन के महासचिव भी शामिल है।
आम आदमी पार्टी के नालागढ़ विधानसभा के प्रभारी व राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हरिदत शर्मा की अध्यक्ष में रामशहर में हुई बैठक में इन संगठनों के युवकों ने ये फैसला किया।पार्टी में शामिल होने वालों में आधा दर्जन महिलाएं भी है।
पार्टी में शामिल होने वाले युवकों में प्रेम सागर ठाकुर,रमेश ठाकुर,परमजीत ठाकुर,देशराज ठाकुर हरिसिंह ठाकुर,भूपेंद्र सिंह,हुक्म चंद शामिल हुए जबकि महिलाओं में राधा देवी,दशोदा देवी,संजीव कुमारी,अनारकली व ममता देवी ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा।
(1)