शिमला। सोशल साइट फेसबुक पर भाजपा नेत्री को लेकर आपतिजनक टिप्पणियां करने के मामले में ज्वाली से पूर्व कांग्रेस विधायक व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती को आज पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके अलावा पुलिस ने उसका मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने
कांगड़ा से पूर्व कांग्रेस सांसद चंद्र कुमार के पुत्र भारती को बंदिशों का एक नोटिस भी थमाया है जिसमें उसे कई शतो्रं का पालन करने को कहा गया है। साथ ही उसे निर्देश दिए गए है कि जब भी पुलिस उसे बुलाएगी उसे थाने में हाजिर होना होगा।
भाजपा महिला मोर्चा की आइटी सेल की संयोजक के खिलाफ भारती ने अपने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी लिख दी थी। इस पर उक्त नेत्रीने थाना ढली में एफआइआर दर्ज कर दी। ढली पुलिस ने भारती को आज सुबह थाने में दस बजे पहुंचने का नोटिस भेजा था। भारती ने यह नोटिस ले भी लिया था। लेकिन वह दस बजे थाने में नहीं पहुंचा तो थाने से प्रदेश भर में वायरलैस के जरिए संदेश दे दिया गया कि वह जहां भी मिलता है उसे हिरासत में ले लिया जाए।
एसएचओ ढली राजकुमार ने कहा कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि पूर्व कांग्रेस विधायक एक कार में शिमला की ओर आ रहा था। खुफिया एजेंसियों ने उसकी गाड़ी का नंबर भी दिया था।ऐसे में जब वह तीन बजे के करीब न्यू शिमला में बीसीएस के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी रोक ली व उसे हिरासत में ले लिया गया। उसे यहां स्थित महिला थाने में ले जाया गया । वहां पर उससे पूछताछ की गई व उसे तीन पन्नों में प्रश्नों की सूची थमाई गई। पुलिस के मुताबिक प्रश्नों के लिखित जवाब देने के बाद उसे छोड़ दिया गया । वह अपने वकील के साथ आया था।
याद रहे कि भारती के खिलाफ ढली थाने में उक्त भाजपा नेत्री की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354डी,509 और आइटी अधिनियम की धारा 67 के तहत 20 अगस्त को मामला दर्ज किया था।
महिला थाने पहुंची भाजपा नेत्री ,हुई धक्का मुक्की नीरज भारती के शिमला पहुंचने की जानकारी मिलने पर शिकायतकर्ता भाजपानेत्री महिला थाने पहुंच गई व जब भारती बाहर आने लगा तो उसने उसके साथ धक्कमुक्की की कोशिश की और उसे बहुत कुछ कहा भी लेकिन पुलिस ने महिला को भारती तक नहींपहुंचने दिया।
डीएसपी दिनेश शर्मा ने कहा कि छोटा -मोटा वाक्या हुआ। इतना तो चलता ही रहता है। कानून व्यवस्था जैसी कोई बात नहीं हैं। भारती को हुक्मनामा थमाया गया है कि वह जब भी बुलाया जाएगा उसे थाने में हाजिर होना होगा।
(0)