शिमला।जिला शिमला के सराहन के समीप रंगारी थारलू नामक जगह में दो मकानों में बीती रात को आग लगने से उनमें रह रही एक महिला जिंदा जल गई। इसके अलावा इस अग्निकांड में पांच बकरियां और तीन गाएं भी जिंदा जल गई।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर के मुताबिक आग रात को ढाई बजे के करीब लगी और इस हादसे में 65 से 70 साल के बीच की उम्र महिला आग की लपटों में घिर गई और वह बाहर नहीं निकल पाई। वह जिंदा जल गई। इसके अलावा इस दो मंजिला मकान के निचली मंजिली में पशु बांधे हुए थे। आग लगने के बाद उन्हें भी नहीं हटाया जा सकता व पांच बकरियां व तीन गाएं यहां भी जल गई।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर व झाकडी थाने से पूरा अमला मौके पर पहुंच गया । जबकि प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
(13)