शिमला। हिमाचल प्रदेश से वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विपल्व ठाकुर को 31 जनवरी को मुख्यमंत्री, मंत्रियों,विधायकों व पार्टी के बड़े नेताओं की गैरहाजिरी में राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया। हिमाचल से 28 जनवरी को राज्यसभा के लिए एक ही नामाकंन भरा गया था।
1952 से लेकर अब तक उनके समेत हिमाचल से तक राज्यसभा के लिए 30 सदस्य चुने जा चुके है।। इस मौके पर कांग्रेस की एकजुटता का सवाल एक बार फिर उभर गया।
इस मौके पर मंत्रियों व बड़े नेताओं के गैर हाजिर रहने पर विपल्व ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है चूंकि सभी लोग नामाकंन के रोज पहुंच गए थे इसलिए आज जरूरत नहीं थी। इसके अलावा आज केबिनेट है इसलिए मंत्री वहां पर व्यस्त होंगे।
उधर, दो बजे से निर्धारित केबिनेट मुख्यमंत्री के देरी से आने पर देर से शुरू हुई। तब तक मंत्री सचिवालय में इंतजार करते रहे।
विधानसभा में निर्वाचित होने के बाद विप्लव ठाकुर ने निर्विरोध चुने जाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि उनके लिए सबसे बड़ीबात ये है कि सोनिया गांधी ने उन पर विश्वास जताया और उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजा।
उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि हिल एरिया होने के कारण हिमाचल के लिए स्पेशल बजट बने ताकि हिमाचल आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि योजना में इस तरह के प्रावधान हो कि हिमाचल के नौजवानों को हिमाचल में ही रोजगार मिले और इस तरह के उदयोग लगे जिसमें कच्चा माल यहीं का इस्तेमाल हो।केंद्र से प्रदेश को सहायता न मिलने पर विप्लव ठाकुर ने कहा कि अगर केंद्र सहायता न करता तो क्या प्रदेश तरक्की के पायदान पर आगे बढ़ पाता। उन्होंने कहा कि भाजपा का ये प्रोपेगेंडा गलत हे।
इस मौके पर विधानसभा स्पीकर बी बी बुटेल मौजूद रहे।
करोड़ों की संपति की मालिक है राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गई विपल्व ठाकुर
राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन ली गई कांग्रेस नेत्री विपल्व ठाकुर के पास एक करोड़ 56 लाख रुपए के करीब चल व अचल संपति है। उनके खिलाफ कहीं भी कोई मामला दर्ज नहीं है और न ही उन पपर कोई आश्रित है।उन्होंने कोई कर्ज भी नहीं लिया है।
संपति का ब्योरा
विपल्व ठाकुर की ओर से नामाकंन भरने के साथ संपति को लेकर भरे अपने हलफनामे में कहा गया है उनके पास 50 हजार की नकदी है।
धर्मशाला में योल कैंप में एसबीआई की ब्रांच में 10 लाख और एक लाख फिक्सड डिपोजिट है।
इसी बैंक में उनके पैंशन खाते में 7 लाख 10 हजार 503 रुपए जमा है और दिल्ली में में पार्लियामेंट स्ट्रीट में एसबीआई की ब्रांच के सेविंग खाते में 2लाख रुपए जमा है। एक्सिस बैंक के सेविंग खाते में 1 लाख 56 हजार156 रुपए और आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग खाते में 2लाख 73 हजार 598 रुपए40 पैसे जमा है।
इसके अलावा 16 हजार 10 रुपए के तीन नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट है जो 29 दिसंबर 2013 को मेच्योर हो गए है।इसके अलावा 9 जनवरी 2015 को मेच्योर होने वाले 10-10 हजार के तीन और एनएससी उनके पास है।
उनकेपास एक टोयटा इनोवा है जिसकी कीमत5 लाख 53 हजार रुपए है।एक लाख रुपए की कीमत के तीस ग्राम सोने के गहने है।इस तरह उनके पास 31 लाख 80 887 रुपएकी चल संपति है।
अचल संपति का ब्यौरा
पति से विरासत में हमीरपुर के उहल में गांव लोहाखड़ में तीस कनाल जमीन में से तीसरा हिस्सा मिला है। कांगड़ा के गांव होडल में 17 मरला जमीन है जबकि जसवां के गांव महाला में 30 कनाल में से पांचवा हिस्सा उनके नाम है।ये जमीन उन्हें पिता से विरासत में मिली है। इस तरह उनके पास कुल 1.68एकड़ जमीन है।उन्होंने50 लाख रुपएकी खर्च कर मकान बनाया है जिसकी बाजार कीमत 75 लाख रुपए है।इस तरह उनके पास 1 करोड़ 25 लाख रुपए की अचल संपति है।विपल्व ठाकुर ने 2012 -13 के में भरी आयकर रिटर्न में अपनी आय 9 लाख 51 हजार290 दिखाई है।
(1)