शिमला। नए लगाए जा रहे बिजली मीटरों की वजह से बेहताशा आ रहे बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भाजपा से राज्यसभा सांसद बिमला कश्यप, स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राज्यसभा सांसद बिमला कश्यप समेत सभी प्रदर्शनकारियों को गाडि़यों में भर कर बालूगंज थाने ले जाया गया। वहां पर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
राजधानी में बिजली के बेहताशा आ रहे बिलों लेकर आज माल रोड़ पर बिजली बोर्ड के कार्यालय के सामने भाजपा मंडल शिमला के बैनर तले भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
इस मौके पर भाजपा विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राजधानी में बिजली मीटरों को लगाने का ठेका कांग्रेसियों को दिया गया है। घटिया स्तर के मीटर लगाए जा रहे है। मीटर पहले ही लगे है ऐसे में दोबरा नए मीटर लगाने की जरूरत ही नहीं है। ये सब कांग्रेसी ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राजधानी में 67 हजार रुपए तक बिजली के बिल लोगों को आ गए है।
ये बड़ी धएांधली है। इसबीच पुलिस ने दखल देने की कोशि की कि वो माल रोड़ पर धारा 144 का उल्लंघन कर धरना प्रदर्शनकर रहे । भाजपाई इस पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई, शिमला जनवादी सभा सरेआम यहां पर प्रदर्शग्न करते है ,उन्हें कोई नहीं रोकता।ये धंधेबाजी नहीं चलने दी जाएगी।
इस पर पुलिस और भाजपाइयों के बीच झड़प हो गई।
बीच में दोनेांकेबीच हाथापाई भी हुई। बाद में पुलिस ने गाडि़यां मंगाकर सबकों हिरासत में लेकर बालूगंज थाने पहुंचा दिया।
(1)