शिमला।उद्योगए सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियोंए कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के व्यापक प्रचार.प्रसार के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से पारम्परिक साधनों के साथ.साथ सोशल मीडिया के समुचित उपयोग का आह्वान किया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को सही परिपे्रक्ष्य में लोगों तक पहुंचाने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने का भी आहवान किया। वह आज यहां सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
अग्निहोत्री ने बेहतर जन सम्पर्क एवं सूचना प्रबन्धन के लिए सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मीडिया के बदलते रूझानों के मददेनजर जन सम्पर्क अधिकारियों को स्वंय को अद्यतन संचार तकनीकी से सुसज्जित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के बदलते परिवेश में न्यू मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को आधुनिक उपकरणों एवं साधनों का बेहतर इस्तेमाल कर अपनी व्यावसायिक कुशलता को अद्यतन बनाना चाहिए ताकि वे रोजमर्रा की अपनी कार्यप्रणाली में इन्हें उपयोग में ला सकें। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों को विभिन्न नियमित विभागीय प्रकाशनों में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रत्येक अधिकारी को अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन करने के लिए स्वयं लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए।
समाचार पत्रों में समुचित स्थान के प्रबन्धन पर बल देते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों को मीडिया में प्रसारित हो रहे समाचारों एवं विचारों पर नजर रखनी चाहिए और मीडिया को मांग के अनुरूप सकारात्मक लेख उपलब्ध करवाने चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रसार सुनिश्चित बनाने के लिए अधिकारियों को नियमित तौर पर सफलता की कहानियां एवं विकासात्मक लेख लिखने के निर्देश दिए।
सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री ने अधिकारियों को सलाह देेते हुए कहा कि अधिकारियों को प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों के संबंध में समुचित फीडबैक उपलब्ध करवानी चाहिए। इससे न केवल सरकार एवं जनता के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित होगाए बल्कि सरकार को सही परिपे्रक्ष्य में निर्णय लेने में भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जन सम्पर्क अधिकारी प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं निर्णयों के सन्दर्भ में जनता के दृष्टिकोण एवं व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग को आधुनिक मीडिया के साथ.साथ पारंपरिक मीडिया का भी समुचित उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों एवं नीतियों के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग की गीत एवं नाट्य इकाईयों को नियमित तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम प्रस्तुत करने चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पत्रकारों के साथ और बेहतर सामंजस्य स्थापित करने पर बल दिया।
सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री ने राज्य सरकार के कार्यकाल के अढ़ाई वर्ष पूरे होने पर विशेष अभियान चलाने के लिए विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचनी चाहिए, ताकि वे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने विभागीय प्रकाशनों गिरिराज एवं हिमप्रस्थ को और अधिक सूचनाप्रद एवं आकर्षक बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि नियमित समयावधि में गिरिराज और हिमप्रस्थ के विशेष अंक प्रकाशित किए जाने चाहिए।
अग्निहोत्री ने विभाग के सुदृढ़ीकरण एवं इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पड़ोसी राज्यों की जन सम्पर्क व्यवस्था का अध्ययन करने के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति का गठन करने को कहा, ताकि प्रदेश के जन सम्पर्क विभाग का समय की आवश्यकता के अनुरूप आधुनिकीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन सम्पर्क विभाग को सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इसकी किसी भी गतिविधि को आउटसोर्स करने के पक्ष में नहीं है।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक डाॅण् एमपी सूद ने कहा कि बदलते मीडिया परिपेक्ष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए विभाग को अद्यतन तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने मोबाईल फोन पर आम जनमानस को समाचार उपलब्ध करवाने के लिए एक नई ऐप को शुरू किया है।
(0)