ईरान में सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग में दो जजों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।उसके बाद गोली मारने वाले शख्स ने खुद को भी गोली मार दी । ये वाक्या ईरान के तेहरान में स्थित सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग में पेश आया है।
जजों के नाम अली राजीनी और मोहम्मद मोघीसेह बताए जा रहे है। मीडिया रपटों के मुताबिक एक अज्ञात शख्स बीती रात को योजनाबद्ध तरीके से सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग में घुस आया और उसने वारदात को अंजाम दे दिया।
मीडिया रपटों के मुताबिक 68 साल के मोहम्मद मोघीसेह पर अमेरिका ने 2019 में सेंक्शन लगा दी थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने सेंकडों गलत मुकदमें चलाए और सबूतों को अनदेखा किया।
जबकि दूसरे 71 साल के जज राजीनी ने ईरान की न्यायपालिका में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। उनकी 1998 में भी हत्या की कोशिश की गई थी। तब उनकी गाड़ी में चुबंकीय बम चिपका दिया गया था लेकिन वो बच गए थे।
(20)