शिमला। राजधानी के प्रतिष्ठित जीज़स एण्ड मैरी स्कूल की छात्राओं ने आरबीआई क्वीज़-2013 में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नॉर्थ ज़ोन आरबीआई क्वीज़ में तीसरा स्थान हासिल किया है।
10वीं कक्षा की युक्ता शर्मा तथा 9वीं कक्षा की ऊर्जा कवंर ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित क्वीज़ प्रतियोगिता में भाग लिया। 1 अगस्त को ऑकलैंड हाउस स्कूल में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में जीत हासिल कर उन्होंने 21 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने वाले ज़ोनल सेमीफाइनल के लिए स्थान पाया। नॉर्थ ज़ोन की 12 टीमों में से केवल 4 टीमों का 1 अक्तूबर को मुम्बई में आयोजित होने वाले जोनल फाइनल में चयन हुआ। हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व जीज़स एण्ड मैरी स्कूल ने किया। मुम्बई में आयोजित जोनल फाइनल में देश भर से आई सर्वश्रेष्ठ 16 टीमों में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही जीज़स एण्ड मैरी स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस क्वीज़ प्रतियोगिता का विजेता गुवाहटी स्कूल रहा।जीज़स एण्ड मैरी स्कूल के अलावा तीन अन्य स्कूल चण्डीगढ़,
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने मुम्बई में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। यह पहला अवसर है कि शिमला के किसी स्कूल ने नार्थ जोन फाइनल में भाग लिया। इन दोनों छात्रोंओं ने अपनी जीत का श्रेय शिक्षकों को दिया है।
(0)