कांगड़ा।हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मनाए जा रहे पर्यटन सप्ताह का बुधवार को अस्थायी शैक्षणिक खंडए शाहपुर में समापन हो गया । समापन समारोह में संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो फुरकान कमर ने कहाकि पर्यटन सप्ताह जैसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं ।
सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी टीम भावना के साथ कार्य करना भी सीखते हैं । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा मनाए गए पर्यटन सप्ताह का विषय पर्यटन और जल सबके भविष्य को सुरक्षित करते हुए आजकल की ज्वलंत समस्या को देखते हुए भी काफी प्रासंगिक था।
सम.कुलपति योगिन्द्र वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों का यह प्रयास जल स्रोत्रों के संरक्षण एवं पर्यटन विकास की बढ़ोत्तरी में सहायक सिद्ध होगा । उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा क्षेत्र के होम.स्टे मालिकों से मिलकर पर्यटन से जुड़ी समस्याओं को जानने की प्रक्रिया की काफी प्रशंसा की ।
पर्यटन सप्ताह के दौरान टूरिज्म सोसाइटी द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और जागरूकता कार्यक्रम जैसे वृक्षारोपण अभियानए भाषण प्रतियोगिताए होमस्टे योजना पर कार्यशाला और राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए गए । कुलपति द्वारा पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कुलसचिव गौतम मुखर्जी, डीन छात्र कल्याण एचआर शर्मा,कुलानुशासक रोशन लाल शर्मा, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और अन्य महाविद्यालयों के संकाय उपस्थित थे ।
(8)