शिमला। 4 से 12 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली द मारुति सुजुकी रेड डी हिमालय रैली में शिमला पुलिस की 25 वर्षीय महिला कांस्टेबल रिचा शर्मा शामिल होंगी। रिचा दुनिया की इस सबसे ऊंची रैली में भाग लेने वाली देश की पहली पुलिस महिला होगी।
रिचा को हिमाचल पुलिस ने इस रैली में भाग लेने के लिए नामित किया है। रिख अपने साथ कांस्टेबल मनीष मेहता के साथ जिप्सी में सवार होकर लद्दाख स्थित खारदंग ला व वारी ला जैसे दर्रों को पार करेगी। हिमाचल पुलिस की टीम इस इवेंट में पहली बार शिरकत कर रही है।रिचा शिमला में पुलिस मुख्यालय में बतौर ड्राइवर तैनात है।
(1)