शिमला। राजधानी के कोटशेरा कॉलेज में बीसीए विभाग की ओर से आयोजित द साइबर विजन कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में डिजिटल पेंटिंग में बीसीए -1 के राहुल पहले,बीसीए-।।। के दिनेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे। बीसीए-।। के निखिल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
विभाग की ओर से आईटी प्रस्तुति,कंप्यूटर टाइपिंग प्रतियोगिता,इंटर क्लास आईटी व सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आईटी प्रस्तुति में बीसीए-। के विशाल तामंग व गौरव शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया।बीसीए-।।। के विजय बंसलऔर सुशील देशटा दूसरे व बीसीए-।। की अल्का नेगी और विकास खोखर तीसरे स्थान पर रहे।
कंप्यूटर टाइपिंग में बीसीए-।।। के विजय बंसल,बीसीए-। के विशाल तामंग व बीसीए -।। की अलका नेगी क्रमश पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। प्रश्नोतरी में बीसीए-।। के नगीन शर्मा,विजय बंसल और शिव कुमार की टीम विजयी रही।जबकि अभिषेक,अरुण व गौरव की टीम रनर –अप रही।
इस मौके पर कॉलेज की प्रिसिंपल ऊमा रणदेव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अलावा विभाग के संयोजक दिनश सिंह कुंवर भी इस मौके पर मौजूद रहे।
(7)