कांगड़ा। भारी बारिश से कांगड़ा के जयसिंहपुर के गांव नेत्री में मकान के गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोग मलवे में जिंदा दब गए है। मरने वालों में एक दस साल की बच्ची भी शामिल है। स्थानीय लोगों ने लाशों को निकाल लिया है।
इसके अलावा बारिश से पंचायत हारसी को जोड़ने वाला पुल बह जाने से पंचायत का बाकी देश से संपर्क टूट गया है। हारसी के प्रधान परस राम हांडा ने कहा कि वो पूरी पंचायत का दौरा करके आए है व पंचायत में 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पटवारी को रिपोर्ट सौंपी है।
हांडा ने कहा कि उनका अपना घर खतरे में है और सरकारी अफसर मौके का जायजा लेने तक नहीं पहुंचे है। एक अरसे से रिटेनिंग दीवार लगाने की गुहार की जा रही है लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है।ये मकान हारसीपतन पुल के साथ लगता है।
उन्होंने कहा कि पंचायत में दो पुल, सात गउशालाएं बाढ़ में बह गए है।
(0)