शिमला।पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल के पुत्र ,भाजपा सांसद व एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मीडिया पर लांछन लगा दिया कि कुछ लोगों को सवाल पूछने के लिए विजीलेंस ने भेजा होगा।अनुराग ठाकुर से विजीलेंस की ओर से दायर एफआईआर का हवाला देकर बुधवार को एचपीसीए की ओर से क्लब एरिया में चलाए जा रहे अवेदा को लेकर सवाल पूछा गया था। एफआईआर के मुताबिक अवेदा की मालिक जनकपुरी दिल्ली वीसीआई मेनेजमैंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड है। एफआईआर में अस्स्टिेंट एक्साइज एंड टेक्सेशन कमिशनर से हासिल किए रिकार्ड का हवाला देकर कहा गया है कि इसका 2012-13 टर्नओवर1,82,52,467 रुपए बताया गया है। सवाल इसी को लेकर पूछा गया था। इस सवाल का सीधा जवाब देने के बजाए अनुराग ठाकुर अपनी कांफ्रेंस में पत्रकारों को कहा कि कुछलोगों को विजीलेंस ने सवाल पूछने के लिए भेजा होगा। इसके बाद भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि अवेदा को एचपीसीए ने ठेके पर दे रखा है और सब कुछ कानून के मुताबिक किया गया है। क्रिकेट अकादमी चलाने के लिए सालाना 30 लाख की रकम चाहिए होती है। कल के लिए तो ये भी सवाल उठेंगे कि टिकट बेचने का ठेका आगे क्यों दिया। एचपीसीए ने ये ठेके पर दिया तो गलत क्या किया है। चेहरे पर उतार व जुबान में खनक लाते हुए अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की वीरभद्र सिंह ,और उनके अधिकारियों पर जमकर प्रहार किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज वो अफसर सरकार चला रहे जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है। उन्होंने चीफ मिनिस्टर वीरभद्र सिंह को VBS मामले में घेरते हुए कहा कि देश के मीडिया ने वीरभद्र सिंह के भ्रष्टाचार को लोगों के सामने लाया था।उन्होंने विजीलेंस में डीआईजी आनंद प्रताप सिंह को भी लपेटा और पूछा की जब वो स्टील मंत्रालय में थे तो रिश्वत किसने ली थी। डीआईजी विजीलेंस आनंद प्रताप सिंह वीरभद्र सिंह के स्टील मंत्री रहते उनके साथ अटैच थे। अनुराग ने इस मामले की सीबीआई जांच मांगी। एचपीसीए को पूरी तरह से पाक साफ बताते हुए अनुराग ने कहा कि वीरभद्र सिंह बदले की भावना से काम कर रहे है और विजीलेंस जांच उनकी छवि खराब करने के लिए शुरू की गई है। अनुराग ने सफाई दी कि एचपीसीए को कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर करके उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है। होटल पेवेलियन व अवेदा से प्राप्त किया जाने वाला एक-एक पैसा खेल पर खर्च किया जा रहा है। इसी के बूते सुषमा वर्मा जैसी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में पहुंची थी।धर्मशाला में आईपीएल व वन डे मैच कराए गए। हिमाचल का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया गया। आज डेढ -दो सौ करोड़ के एसेट खड़े कर दिए है।कंपनी ने सोसायटी को मिले सभी एसेट टेकओवर किए व जब सोसायटी को भंग किया तो किया तो इसकी जानकारी रजिस्ट्रार सोसायटी को दे दी गई थी।विजीलेंस विभाग मुख्यालय के बगल में अपनी टीम भेजे व सारे कागजात देख ले। अनुराग ने कहा कि इंदिरा गांधी स्पोटर्स परिसर,पुलिस ग्राउंड धर्मशाला का कमर्शियल यूज किसकी परमिशन से होता रहा है, सरकार ये बताएं। हमने अपनी टीम मैदान में उतार दी है,आरटीआई डाली जा रही है।एक -एक मामले का कच्चा चिटठा खोला जाएगा। अनुराग ने सवाल उठाया कि बीजेपी सरकार के वक्त बनी शूटिंग रेंज का उदघाटन क्यों नहीं हो रहा है।
संबंधित खबरें
भाजपा सांसद अनुराग की एचपीसीए मामले में दर्ज पूरी FIR पढ़े यहां
(0)