चौपाल। यात्रियों से खचाखच भरी शिमला से चौपाल के पहलोग जा रही एचआरटीसी बस के डेढ सौ मीटर गहरी खाई में लुढ़क जाने से तीन महिलाओं समेत सात यात्रियों की मौत हो गई है जबकि अढाई दर्जन के करीब यात्री जख्मी हुए है।जानकारी के मुताबिक अधिकतर घायलों के सिर में चोटें लगी है। कई लोग गंभीर बताए जा रहे है। जिन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किए गए है।
ये हादसा शिमला से करीब 120 किलोमीटर दूर धवास नकोड़ा टेलीफोन एक्सचेंज के पास उस समय हुआ जब बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई।
शाम चार बजे के करीब हुए इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो ने नेरवा अस्पताल में दम तोड़ा। घायलों का नेरवा के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मरने वालों में एक बिहार,एक उतराखंड व बाकी हिमाचल के है।मरने वालों बटियुडी के भगत राम,देरग की इंद्रा देवी,बिहार निवासी रणजीतसिंह,उतराखंड के गांव गोमोल का बलबीर व कांधल की फूलमा देवी शामिल है।
राज्यपाल उर्मिला सिंह व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह,परिवहन मंत्री जीएस बाली समेत मंत्रिमंडल के बाकी सहयोगियों ने बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए है। इसके अलावा मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा किया है।
(1)