हमीरपुर। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। विद्यार्थियों में रक्त की कमी को दूर करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा साप्ताहिक आयरन व फॉलिक एसिड कार्यक्रम चलाया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शारीरिक संरचना के अनुकूल उन्हें हृस्ट.पुस्ट बनाना है। स्वस्थ बिद्यार्थी ही स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकता है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव ;ग्रामीण विकास आईडी लखनपाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ;बाल में जिला स्तरीय साप्ताहिक आयरन व फॉलिक एसिड पूरकता कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में बच्चों के खान.पान में बदलाव आया है। बच्चे प्रात नाश्ता दोपहर और सायं का भोजन करने की वजाए जंक फूड को अपना रहे हैं जोकि उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों का भविष्य बनाने के लिये माता.पिता का विशेष योगदान रहता है । उन्होंने कहा कि माता.पिता अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें और उन्हें आधुनिकता के दौर में पश्चमी खान.पान सभ्यता से दूर रखकर पुरानी परम्पराओं को अपनाने पर बल दें। उन्होंने विद्यार्थियों से आहृवान किया कि वे पढ़ाई के साथ.साथ खेल गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें । उन्होंने कहा कि बच्चे इन.डोर खेलों की वजाए खुले मैदान में खेलें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को मध्यान भोजनए परिवहन सुविधाए निरूशुल्क वर्दी सुविधा के अलावा के अलावा मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के अतिरिक्तअन्य कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने मुख्यातिथि तथा अन्य का स्वागत करते हुए बताया कि साप्ताहिक आयरन व फॉलिक एसिड पूरकता कार्यक्रम के तहत 6वीं से 12वीं के 10 से 19 वर्ष आयु के 276 स्कूलों के 41098 विद्यार्थियों को इस दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य को सफलता पूर्वक चलाने के लिये 276 नोडल अधिकारी और 2423 अध्यापकों और सहायकों को नियुक्त किया है ।
उन्होंने बताया कि सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को आयरन टेबलट विद्यार्थियों को खिलाई जाएगी जिसका सेवन संबन्धित पाठशाला के अध्यापक भी करेंगे। उन्होंने बताया कि यह आयरन टेबलट 6वीं से 8वीं कक्षा के बच्चों को मध्यान भोजन उपरान्त और 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को निर्धारित दिन को दोपहर का भोजन लाना अनिरवार्य किया गया है ताकि उन्हें भोजन उपरान्त उन्हें आयरन टेवलट खिलाई जा सके।
इस अवसर पर दीपक शर्मा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताए प्रेम कौशल अध्यक्ष एपीएमसीए अनिल वर्मा निदेशक कांगड़ा बैंकए राजेन्द्र जारए कुलदीप पठानियांए रणजीत सिंह वर्माए सुमन भारतीए राकेश राणी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षए पार्षद मनोहरमा लखनपालए रीता खन्नाए अजय शर्माए बबलू पटियालए सुमितए अश्वनी शर्माए चेतन लखनपालए दिनकर बुराथोकी निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेशए आरसी तबयाल उप.निदेशकए उच्चतर शिक्षा, डॉ केसी चौपड़ा, डॉ संजय जगोता ,डॉ हरमिन्द्र सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
(0)