शिमला। एचपीयू के कुलपित ए0डी0एन0 बाजपयी ने कहा कि मौजूदा समय में शोध को गुणवतापूर्ण बनाने की बहुत आवश्यकता है।। वे आज संगीत विभाग व प्रतिभा स्पंदन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शोध तकनीक इलेक्ट्रोनिक डाटा प्रक्रिया विषय पर आयोजित दस दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे।
कुलपति ने संसथा की ओर से किए गए इस प्रयास की सराहना की।इस मौके पर संसथा केअध्यक्ष डा मृत्युंजय शमा ने प्रतिभागियों का स्वागत कियाव संस्था के कायों की जानकारी दी।मुख्य वक्ता केशव शर्मा ने कार्यशाला में इस मासैके पर कहा कि जिन विषयों पर मंथन होना है उसका ब्यौरा दिया।
इस मौके पर रजिस्ट्रार मोहन झारटा,आर एस शांडिल,पीएन बंसल,जीतराम शर्मा,हिम चटर्जी व नंदलाल समेत दर्जनों शोधार्थियों ने शिरक्त की
(0)