शिमला। भारी बारिश व बादल फटने से रोहड़ू के धमवाड़ी में तबाही मची है। जिला काजंगुपा जांगलिक एरिया दुनिया से कट गया है।बादल फटने से कई पुल तबाह हो गए है तो लाखों की संपति तबाह हो गई है। एक सरकारी बस भी फ्ल्ब में फंस गई। फिलहाल अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है।
ये बादल आधी रात को फटा व शगोली, पतराली खडडे ऊफान पर आ गई।इसके अलावा दलाटी,गुकसाड़ीऔर खनियारा खडडों में भी भारी पानी आ गया है। इससे पांच बैली पुल बह गए।एक सरकारी मछली पालन फार्म बह गया है।जांगलिक में पुल बहने से वहां पर एक सरकारी बस फंसी हुई है।पांच घराट भी बह गए है।निदेशक मछली पालन विभाग गुरचरण ने कहा कि फार्म में लाइव स्टॉक खत्म हो गया ।
(1)