शिमला। अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में लोगों की जेबों व सामान पर हाथ साफ करने वाली एक ही परिवार की तीन महिलाओं को मंडी पुलिस ने गिर फतार किया हैं। इनमें सास –बहू के अलावा इसी परिवार की तीसरी महिला भी शामिल हैं।
मंडी पुलिस के मुताबिक शिवरात्रि मेले के दौरान अलग-अलग जगहों पर चोरी के दो मामले सामने आए थे। इनमें से पहले मामले में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वो बस में यात्रा कर रही थी तो उसका पर्स चोरी कर लिया गया जिसमें 65 सौ रुपए थे।
जबकि दूसरी शिकायत इंदिरा मार्किट में एक स्टाल मालिक ने दर्ज कराई थी जिसमें उसने कहा था कि उसका तीस हजार का सामान और पांच हजार नगदी चोरी कर ली हैं।
इन दोनों शिकायतें आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली तीन महिलाओं शालू,प्रिया और राधा को अरेस्ट कर लिया। इनमें दो सास बहू है और तीसरी भी इसी परिवार की है। ये तीनों यहां करने आई थी इस बावत पुलिस का कहना है कि इसे लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
दूसरी एफआइआर में पुलिस ने भ्यूली की बंगाला बस्ती के रहने वाले रिंकू और रोहन को अरेस्ट किया हैं। इन दोनों मामलों में अभी तक चोरी किए गए सामान की रिकवरी नहीं हो पाई हैं।बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
(17)