शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के करीबी व सिराज में एक स्कूल में तैनात प्रिंसिपल के बेटे व उसके दोस्त से जंजेहली पुलिस ने 38 ग्राम चिटटा बरामद किया हैं।
पुलिस ने थुनाग के रुबेल ठाकुर और संदीप कुमार को इस मामले अरेस्ट किया हैं। इनसे पूछताछ व आगे की जांच के दौरान चार और लोगों को गिरफतार किया।
इनमें थुनाग के गांव झरोथी का राजेंद्र कुमार, गांव दुशाड़ी का पवन कुमार,गोहर के गांव झपलोब का भूपेंद्र पाल और थुनाग के गांव धीम का लवली शामिल हैं। मंडी पुलिस के मुताबिक इनमें से लवली बीडीओ ऑफिस में कांट्रेक्ट पर तैनात हैं।
पुलिस की ओर से मामले की छानबीन की जा रही हैं।
याद रहे चिटटा प्रदेश के कोने –कोने में पहुंच रहा हैं व शिमला एसपी संजीव गांधी की ओर से जिला शामिल में चिटटा तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान के बाद अब बाकी जिलों में पुलिस जमीन पर कई कुछ करने लगी हैं।
(64)