शिमला।पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सुक्खू सरकार की जांच से उनका परिवार असंतुष्ट है वहीं बीते रोज सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरोपी देशराज को दी गई राहत से ये परिवार और आहत हुआ हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सरकार व विमल नेगी के परिवार को अपना पक्ष दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया हैं। अदालत ने केवल एक लाइन का आदेश पारित किया है।
ये रहा सुप्रीम कोर्ट का आदेश-:
याद रहे हिमाचल हाईकोर्ट ने देशराज की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने पुलिस की स्टेटस रपट का अवलोकन करने पर ही उसकी जमानत याचिका खारिज की थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं पकड़ा। हालांकि पुलिस दावा करती रही है कि उसकी कई टीमों ने देशराज के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वो हाथ नहीं लगा। इस बीच वो सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और अब देशराज को आगामी आदेशों तक राहत मिल ही गई हैं। ऐसे में अब देशराज को अब पुलिस जांच में सहयोग देना होगा । इस बीच पुलिस उनसे क्या उगलवा सकती है ये देखना होेगा।
उधर, इस मामले में प्रदेश की सुक्खविंदर सिंह सुक्खू सरकार की ओर से की जा ही जांच को लेकर विमल नेगी के परिवार ने पूरी तरह से अंसंतोष जताया हैं।
विमल नेगी के भाई सुरेंद्र नेगी ने reporterseye.com से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने विधानसभा पटल पर कहा कि विमल नेगी की पत्नी उनकी बहन है और सरकार उनको न्याय दिलाने के लिए हर कदम उठाएगी।
लेकिन देशराज टूटु में खुलेआम घूमता रहा,उसे पुलिस ने गिरफतार नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि उन के लोगों ने देशराज को टुटू में 09 नंबर वाली गाड़ी में घूमते देखा व तस्वीरें भी ली हैं। जब उनके लोग देशराज को ढूंढ सकते हैं तो पुलिस ने उन्हें क्यों रफतार नहीं किया । ये बड़ा सवाल हैं।इसके अलावा भी कई बातें सामने आ रही हैं। इसके अलावा बाकी आरोपी भी खुलआम घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुडिया मामले में आरोपियों के पॉलीग्राफ व दूसरे टेस्ट हुए थे उसी तरह इस मामले में भी तमाम आरोपियों के वैज्ञानिक तरीके से टेस्ट होने चाहिए ताकि वैज्ञानिक तौर पर सबूत हाथ लग सके।
सुरेंद्र नेगी ने कहा कि वो कटटर कांग्रेसी है लेकिन अपनी ही सरकार में उन्हें न्याय नहीं मिल रहा हैं। अब उनका परिवार विमल नेगी मामले में न्याय दिलाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएगा ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके ताकि किसी और के साथ ऐसा न हो जैसा उनके भाई के साथ हुआ। उन्होंने सुक्खू सरकार की तमाम जांचों को आंखों में धूल झोंकने वाला करार दिया।
याद रहे आज विमल नेगी को न्याय दिलाने के लिए रिकांगपिओ में कैंडल मार्च का आयोजन यिका जा रहा है। इस मौके पर इस मसले पर आगामी रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा।
(158)