शिमला। दागी अधिकारियों के मसले पर कांग्रेस पार्टी और सरकार आमने-सामने आ गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह से मांग की सरकार संदेहास्पद अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कारवाई करे व ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को संवेदनशील पदों से स्थानातंरित कर दे।
सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है और ऐसे अधिकारी व कर्मचारी जिनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है उनको संवेदनशील पदों पर कार्य करने की इज़ाज़त न दी जाए।
सुक्खू ने सलाह दी कि प्रदेश सरकार को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच पूरी करने के लिए समय सीमा तय करनी चाहिए व ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ लम्बित जांच में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए जाए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त ऐसे अधिकारियों को विभागीय जांच व ट्रायल में देरी का लाभ उठाने का मौका नहीं देना चाहिए क्योकि इससे अन्य ईमानदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर बुरा प्रभाव पड़ता है। सरकार को आम जनता में यह संदेश पंहुचाना है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा
(0)