हमीरपुर। सुजानपुर से निर्दलीय विधायक राजेन्द्र राणा इस साल भी राजकीय माध्यमिक पाठशाला डोली के सभी विद्यार्थियों की पढ़ाई का सारा खर्च वहन करेंगे।
इस स्कूल में 115 विद्यार्थी हैं और राजेन्द्र राणा ने सर्व कल्याणकारी संस्था के चेयरमैन होने के नाते तीन साल पहले इस स्कूल को गोद लिया था।
इस स्कूल में अधिकतर स्टूडेंटस कमजोर तबके से आते है। जिसकी वजह से ये अपनी पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ है।राणा ने आज फिर एलान किया कि वो इन सारे बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्चा उठाएंगे। यहां जारी विज्ञप्ति में राणा ने कहा कि इन बच्चों की पढ़ाई को रुकने नहीं दिया जाएगा।
कंटेंट-रजनीश शर्मा
में अधि·तर विद्यार्थी समाज ·े ·मजोर तब·े से संबंध रखते हैं। इन परिवारों ·ी आर्थि· स्थिति उन·े बच्चों ·े मार्ग में बाधा न बने, इस·े लिए राजेन्द्र राणा उन·े लिए मसीहा बन ·र आए हैं और उन·े प्रयास बच्चों ·े सपनों में नए रंग भर रहे हैं। इन बच्चों ·े अभिभाव·ों ने विधाय· राजेन्द्र राणा ·ा आभार व्यक्त ·रते हुए ·हा है ·ि उन·े इस योगदान ·ो ·भी भुलाया नहीं जा स·ेगा। अभिभाव·ों ·ा ·हना है ·ि विधाय· राजेन्द्र राणा राजनीति में सक्रिय हो·र भी अपने सामाजि· सरो·ारों ·ा निर्वहन ·र रहे हैं ।
(10)