हमीरपुर। उपायुक्त आशीष सिंहमार ने बुधवार को हीरानगर में एसजेवीएनएल धौलासिद्व की सतलुज संजीवनी सेवा का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त आशीष सिंहमार ने कहा कि एसजेवीएनएल द्वारा आरंभ की गई मोबाइल मेडिकेयर यूनिट धौलासिद्व प्रोजेक्ट से प्रभावित पंचायतों के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कारगर साबित होगी।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट प्रभारी एस के महाजन ने कहा कि मोबाइल मेडिकेयर यूनिट के संचालन पर 89 लाख की राशि व्यय की जाएगी व हमीरपुर व कांगडा की दस पंचायतों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकेयर यूनिट सप्ताह में पांच दिन इन पंचायतों में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे जबकि प्रभावित क्षेत्रों में माह में दो बार मेडिकल कैंप भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सों की सेवाएं ली जाएंगी।
कंटेंट- रजनीश शर्मा
(0)