शिमला। प्रियंका गांधी के छराबड़ा में बन रहे आशियाने को खरीदी जानकारी हाईकोर्ट के स्टे के बाद देने के निर्देश देने पर प्रदेश हाईकोर्ट में प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त भीम सेन व सूचना आयुक्त के बातिश ने बिना शर्त माफी मांग ली। इस पर हाईकोर्ट ने इन दोनों के खिलाफ प्रियंका गांधी की याचिका पर शुरू की गई अवमानना की कार्यवाही को ड्राप कर दोनों को इस मामले में मुक्त कर दिया।
पूर्व आईएएस भीमसेन व केडी बातिश को को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के शासन काल में सूचना आयोग में तैनात किया गया था। भीमसेन को धूमल का व बातिश को मोदी सरकार में वितमंत्री अरुण जेटली का करीबी माना जाता है।
इससे पहले हाईकोर्ट ने दोनों को प्रियंका बाड्रा की अवमानना याचिका पर अदालत में हाजिर रहने के आदेश दिए थे।दूसरी ओर प्रियंका गांधी की याचिका पर सरकारने जवाब दायर किया जिसे अदालत ने रिकार्ड पर लिया। इस मौके पर आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष भटटाचार्य ने अर्जी दायरकी कि वो इस मामले में अतिरिक्त दस्तावेज रिकार्ड पर लाना चाहते है।
इस अर्जी पर प्रियंका गांधी व सरकार को तीन सप्ताह में जवाब देने के आदेश दिए।जस्टिस त्रिलोक चौहान व जस्टिस पीएस राणा की खंडपीठ ने ये प्रियंका गांधी की याचिका पर ये आदेश देते हुए मामले की आगामी सुनवाई 7जनवरी 2016 को निर्धारित की है।
(0)