हमीरपुर। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देश भर में युवा मोर्चा द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हमीरपुर में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के अणु क्षेत्र से किया।
हस्ताक्षर अभियान इस मौके पर अुनराग ठाकुर ने कहा कि देश में आज भी नरेंद्र मोदी के रूप में सक्षम नेतृत्व मौजूद है जो कि देश को यू.पी.ए. सरकार द्वारा पिछले दस वर्षों में दी गई मंहगाई,बेरोजगारी, भष्टाचार और आंतकवाद से छुटकारा दिला सकता है और राष्ट्र को फिर से विकास की ओर अग्रसर कर सकता है।
इस अवसर पर हजारों युवाओं ने मोदी के पोस्टर पर हस्ताक्षर कर मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखने की आस्था जगाई। इससे पहले हस्ताक्षर कार्यक्रम में पहुंचने पर क्षेत्र के युवाओं और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पंजाब प्रांत प्रभारी नरेंद्र अत्री के नेतृत्व तथा भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकु·ुर की अगुवाई में अनुराग का स्वागत किया।·िया।
(0)