शिमला।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनके दो मंत्रियों के अर्की दौरे के दौरान आज शिमला व सोलन की सीमा पर गलोग नामक स्थान में स्वागत के लिए जुटी भीड़ के कारण वाहनों का एनएच 88 पर रास्ता ही बदल दिया। इन वाहनों को वाया धामी पांच किलोमीटर का लंबा रास्ता तय कर सोलहमील होते शिमला पहुंचना पड़ा।
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान ये पहली बार हुआ है कि पब्लिक को इस तरह की दिक्कत उठानी पड़ी हो ।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह,केबिनेट मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल व परिवहन मंत्री गुरमुख सिंह बाली अर्की में आज आयोजित होने वाले सायर मेले में शिरक्त करने के लिए जा रहे थे। गलोग में उनके स्वागत के लिए
दस जनपथ के बेहद करीबी कांग्रेस नेता प्रकाश करड़,अर्की कांग्रेस के मुखिया सतीश कश्यप, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर खड़े हुए प्रत्याशी संजय अवस्थी समेत कई कांग्रेसी नेता व कार्यकता मौजूद थे। मुख्यमंत्री से पहले कर्नल धनीराम शांडिल गलोग पहुंचे। सारे कांग्रेसी उनका स्वागत करने के लिए उनके वाहन के पास चले गए। सब लोग सड़क पर खड़े हो गए।
इसके बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व जीएस बाली भी आ गए व एनएच पर जाम लग गए। पुलिस ने वहानों को वाया धामी डायवर्ट कर दिया। एक तरफ राजा नहीं फकीर है,प्रदेश की तकदीर है जैसे नारे लगाते रहे वहीं दूसरी ओर पुलिस ने वाहनों को वायाधामी भेजना शुरू कर दिया। लोगों ने गालियों के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। वो ज्यादा कुछ कर भी नहीं सकते थे। मुख्यमंत्री व मंत्रियों को पता ही नहीं चला कि उनकी वजह से लोगों के वाहनों को वाया धामी भेजा जा रहा है।
वाहनों की भीड़ की वजह से मुख्यमंत्री के काफिले से आगे परिवहन मंत्री जी एस बाली की गाड़ी निकल गई। बाली आगे- आगे व वीरभद्र सिंह पीछे पीछे अर्की की ओर रवाना हुए।
दिलचस्प ये रहा कि स्वागत करने के लिए स्थानीय लोगों की संख्या नाम भर को रही। कांग्रेस के नेताओं ने स्थानीय लोगों को दूर ही रखा। महिलाओं की तादाद भी न के बराबर रही है। इसके बाद अर्की में सायर का मेला धूमधाम से मनाया गया और भेसों की भिडंत भी हुई।
अर्की में दस जनपथ ,सोनिया, राहुल प प्रियंका के लाडले प्रकाश करड ने सार्वजनिक तौर पर अर्की कांग्रेस की धड़ेबंदियों का खुलासा किया व कहा कि जितना बुरा हाल अर्की कांग्रेस का है उतना हिंदूस्तान में कांग्रेस का कहीं नहीं है।
(0)