शिमला।पुलिस के शिकंजे में आई हिमाचल प्रदेश से दो महिला सांसदों भाजपा से राज्यसभा सदस्य विमला कश्यप और कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सदस्य विप्लव ठाकुर में से एक को तो शिमला पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है जबकि दूसरी को क्लीन चिट देने के लिए शिमला पुलिस के अफसरों के फोनों पर रसूखदारों की घंटियां घनघना रही है। सूत्रों के मुताबिक भारी दबाव के बीच विप्लव ठाकुर के मामले में पुलिस को धीमी रफ्तार से चलने की हिदायतें दे दी है
पहला मामला भाजपा की ओर से राज्यसभा सांसद विमला कश्यप का जिन पर उनकी हाउसमेड ने उन पर उसे घर में बंधक बनाने जैसा संगीन आरोप लगाया था।
इस हाउसमेड ने कलकता में अपने रिश्तेदारों को फोन कर बताया कि भाजपा सांसद विमला कश्यप ने उसे अपने घर में बंधक बना रखा है।इन रिश्तेदारों ने प्रदेश के डीजीपी संजय कुमार को चिटठी लिख कर विमला कश्यप पर कार्रवाई करने और हाउसमेड को आजाद करने की गुहार लगाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए संजय कुमार ने शिकायत शिमला पुलिस के हवाले कर दी। पुलिस ने विमला कश्यप पर शिकंजा कसा और उनके मिडिल बाजार स्थित आवास पर दस्तक दी। पुलिस को हाउसमेड सांसद के घर में मिल गई।उससे पूछताछ की गई और महिला सांसद को सोलन से शिमला तलब किया गया। चूंकि मामला पेचिदा हो सकता था।महिला ने पुलिस को न जाने क्या क्या बताया होगा । लेकिन पुलिस जो कहानी बता रही है उसके मुताबिक इस हाउसमेड को बंगाल अपने घर जाना था और सांसद उसे छुटटी नहीं दे रही थी। इसलिए उसने कोलकाता में अपने रिश्तेदारों को फोन कर दिया।हालांकि अगर मसला इतना सा होता तो मामला पुलिस तक नहीं पहुंचता।पुलिस ने दखल दिया और हाउसमेड को भाजपा सांसद ने छुटटी पर भेज दिया । शिमला पुलिस ने इस तरह ये मामला निपटा दिया।लेकिन मजे की बात है कि पुलिस ने इस मामले की भनक किसी को नहीं लगने दी। एसपी शिमाला डीडब्ल्यू नेगी बस इतना बताते कि शिकायत आई थी। मामला सुलझा दिया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज करके इसका रूख को ही बदल सकती थी ।सरा मामला कांग्रेस से राज्यसभा सांसदएपूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षव वरिष्ट कांगे्रस नेता विपल्व ठाकुर उनके दामद, बेटी व रिज पर स्थित रिटज सिनेमा के मैनेजर के खिलाफ है। इस मामले में हरियाणा के जिला पानीपत के गोव नंगल खेडी के एक राम सिंह ने पुलिस अधीक्षक शिमला को 21.1.15 को एक शिकायत दी है। एस पी शिमला ने यह शिकायत ए.स पी सिटी को जांच के लिये दे रखी है। एस पी के मुताबिक यह पैसों के लेन देन का मामला लगता हैं और इसकी जांच रिपोर्ट 28 तारीख तक आने की संभावना है। पुसिल इस मामले में दोनो पार्टीयों में समझौता करवाती है या वाकायदा इस शिकायत पर एफआई आर दर्ज करती है। इस पर सबकी निगाहे लगी हुई है क्योकि सर्वोच्च न्यायालय के ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार मामले में आय निर्देशोंें के मुताबिक हर शिकायत पर एक सप्ताह के भीतर एफ आई आर दर्ज करना अनिवार्य हैै।
अब विपल्व ठाकुर के खिलाफ आयी शिकायत पर भी पुलिस ऐसा ही करती है या नहीं इस पर सबकी निगाहें लगी हुई है। संासद विपल्व ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज होता हैं या सांसद बिमला कश्यप के मामले की तरह ही निपटा दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक विप्लव ठाकुर के खिलाफ आई शिकायत पर पुलिस ने राज्यत्व दिवस व गणतंत्र दिवस की आड़ में जांच को धीमा कर दिया है।बताते है कि इस मामले को निपटाने के लिए पुलिस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है और सरकार व सरकार के बाहर के रसूखदारों के पुलिस अफसरों को फोन पर फोन घनघना रहे है।ऐसे में छोटे अफसर क्या जांच करेगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। विप्लव ठाकुरएउनके दामादए बेटी व रिटीज सिनेमा के मैनेजर के खिलाफ जो आरोप लगे है अगर वो सही है तो मामला बेहद संगीन है। एसपी शिमला डी डब्ल्यू नेगी बस इतना बताते है कि विप्लव ठाकुर के खिलाफ शिकायत आई है और मामला एएसपी सिटी को जांच के लिए दिया है।
(1)