बिलासपुर।मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने 45वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके उपरांत उन्होंने बिलासपुर जिले के लिए सौगातों की झड़ी लगाते हुए अनेक स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक संस्थानों के स्तरोन्यन, नई सड़कें, भवनों, पुलों की घोषणाओं के साथ-साथ झंडूता विधानसभा क्षेत्र के कलोल के लिए उप-तहसील का तोहफा दिया।
मुख्यमंत्री ने भाखड़ा विस्थापितों को पेश आने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए घोषणा की कि जिन बांध विस्थापितों को प्लाॅट नहीं मिले हैं, उन सभी को चार माह के भीतर प्लॉट आबंटित किए जाएंगे।
उन्होंने बाघछाल में नए पुल के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बिलासपुर शहर को झील के दूसरे किनारे के क्षेत्रों से जोड़ने के लिए बेरी-दड़ोला में नए पुल के निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुडेरा तथा पंजगाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तौर पर स्तरोन्नत करने के अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय पट्टा को स्तरोन्नत करने तथा माध्यमिक विद्यालय सिहरा और भरनौता को उच्च विद्यालयों के तौर पर स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंदला में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने की घोषणाएं भी की ।
वीरभद्र सिंह ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय मरोतन, गाह, बाला और चैंटा को उच्च विद्यालयों के तौर पर स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय धोलग को स्तरोन्नत कर माध्यमिक विद्यालय और उच्च विद्यालय बलोह को स्तरोन्नत कर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाने की घोषणा की। उन्होंने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के चाट, पनोह तथा सलौण राजकीय उच्च विद्यालयों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के तौर पर स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने भपराल, गहर, चुवाड़ी, दवाला और ल्यूं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च विद्यालयों के तौर पर स्तरोन्नत करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय मेंहथीं को स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत सोलडा के बाग-फागलवाट नया विद्यालय खोलने के अतिरिक्त भंदोखर और न्याई प्राथमिक विद्यालय को राजकीय माध्यमिक विद्यालय के तौर पर स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने स्वारघाट में
तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय खोलने और नम्होल में उप-तहसील भवन के निर्माण की घोषणा की।
वीरभद्र सिंह ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने तथा घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के ससनाल और करियालग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वच्छ, पारदर्शी व जवाबदेय प्रशासन उपलब्ध करवाने के लिए भ्रष्टाचार के विरूद्ध ज़ीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाई है।वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान बंद किए गए प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को पुनः खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ट्रिब्यूनल का मुख्यालय शिमला में होगा, जबकि कांगड़ा जिला के धर्मशाला में इसकी सर्किट बैंच स्थापित की जाएगी।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति के लिए 388 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने भाखड़ा बांध और पौंग बांध विस्थापितों का जिक्र करते हुए कहा कि विस्थापितों के पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं, परंतु अभी और कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बांध विस्थापित वर्तमान में जहां रह रहे हैं, वह भूमि उनके नाम पर पंजीकृत किए जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भाखड़ा बांध विस्थापितों के पुनर्वास के प्रति प्रतिबद्ध है और विस्थापितों को आज दिन तक 1441 प्लाॅट आबंटित किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हुई राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता महिला व पुरूष कबड्डी टीमों के सदस्यों, जिनमें सोलन जिला के अजय ठाकुर, बिलासपुर जिला की पूजा ठाकुर और कुल्लू जिले की कविता ठाकुर शामिल हैं, को प्रति खिलाड़ी 20-20 लाख रुपये का चैक भेंट किया। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता हमीरपुर जिले के विजय कुमार को 10 लाख रुपये का चैक भेंट कर पुरस्कृत किया।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर काॅॅर्फ बाॅल में रजत पदक विजेता रवि ठाकुर को 8 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान करने के अतिरिक्त स्वर्ण पदक विजेता कुमार किरण एवं कुमारी पलक को 4800-4800 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कुमारी शैलजा, दीक्षा कुमारी, संगीता शर्मा और प्रियंका कुमारी को राष्ट्रीय हैंडबाॅल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर 4 हजार रुपये प्रति खिलाड़ी के नकद पुरस्कार वितरित करने के अतिरिक्त राष्ट्रीय हैंडबाॅल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर अर्चना देवी को 4 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भेंट किया। यह सभी खिलाड़ी बिलासपुर जिले से संबंधित हैं।
इस अवसर पर पुलिस डाॅग शो और गल्र्स बाइकर द्वारा मोटर बाईक स्टंट प्रदर्शित किए गए।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने पुलिस, गृहरक्षक, एनसीसी केडेट, स्काउट एंड गाईड और स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।इस अवसर पर स्कूलों के विद्यार्थियों अलग-अलग जिलों से आए सांस्कृतिक दलों और सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
मुख्य संसदीय सचिव जगदीश पाल व राजेश धर्माणी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर, विधायक अजय महाजन, संजय रतन, बंबर ठाकुर, रिखी राम कौंडल, रणधीर शर्मा, पूर्व विधायक बीरू राम किशोर, तिलकराज, बाबुराम गौतम व ओपी रतन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष धीमान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना वालिया, मुख्य सचिव पी. मित्रा, पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव वी.सी फारका एवं तरूण श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस आर मरढ़ी, उपायुक्त बिलासपुर मानसी सहाय ठाकुर, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
(0)