मुंबई । शेयर बाजार में एक बार फिर से रौनक लौटती हुई दिखी । बीएसई आज सुबह 57,751.21 अंक पर खुला और 57,952.48 के उच्तम स्तर तक जाने के बाद 477 अंक की बढ़त के साथ 57,897.48 अंक पर बंद हुआ। बीएससी सूचकांक में आज 0.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। बीएसी इंडैक्स की 30 कंपनियों में से 28 में बुल्स हावी दिखे वहीं दो कंपनियां, पावर ग्रिड ऑफ इंडिया और इंड्सइंड बैंक में बिकवाली दिखी ।
वहीं नेश्लन स्टॉक ऐक्सचेंज (निफ़्टी) की शुरुवात आज 17,177 अंक के साथ हुई और 17,250 के अधिकतम स्तर छूने के बाद निफ़्टी 147 अंक की बढ़त के साथ 17,233 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में एशियन पैंट के शेयर के दामों में 2.93 प्रतिशत की तेजी देखी गई वहीं सन फार्मा के दामों में 2.64 प्रतिशत और गाड़ियों की निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर के दामों में 2.46 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
इंड्सइंड बैंक में बिकवाली के चलते इसके शेयर के दाम 0.30 प्रतिशत नीचे गिरे और पावर ग्रिड ऑफ इंडिया के दामों में भी 0.24 प्रतिशत की कमी देखी गई। सोमवार को लोवर सर्किट हिट करने के बाद आज RBL Bank के शेयर के दामों में स्थिरता देखने को मिली।
(6)